बाराबंकी, नवम्बर 15 -- बाराबंकी। राष्ट्र प्रथम की भावना से ओतप्रोत एवं उत्साह, उमंग और उल्लास से सराबोर लोगों ने शनिवार को नगर की मुख्य सड़कों पर यूनिटी मार्च निकाला। हाथों में तिरंगा लिए और वंदे मातरम व भारत माता का जय घोष करते लोगों ने एकता का संदेश दिया। करीब 6 किलोमीटर की पद यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों के साथ स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। यात्रा को भाजपा के पूर्व सांसद एवं पूर्व राष्ट्रीय मंत्री व असम के प्रभारी हरीश द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर जीआईसी ऑडिटोरियम से रवाना किया। रन फॉर यूनिटी मार्च के दौरान सरदार पटेल एवं डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके लोगों ने उनको नमन किया। जीआईसी ऑडिटोरियम से शुरू हुई पद पद यात्रा पटेल तिराहा, आवास विकास, बड़ेल चौराहा, नाका सतरिख होते हुए पुन: जीआईसी ऑडिटोरियम संपन्न हुई। रंगोल...