हापुड़, नवम्बर 13 -- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को गढ़ विधानसभा क्षेत्र में एकता और राष्ट्रभक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। सरूरपुर नेशनल हाईवे-9 से लेकर सिंभावली किसान डिग्री कॉलेज तक एकता यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यात्रा के दौरान सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लिए हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंगते नजर आए। कार्यक्रम की अगुवाई संयोजक एवं विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने की। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणादायी रहेगा। हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र की एकता को और सशक्त बनाना चाहिए। इस अवसर पर कपिल देव अग्रवाल, हरेंद्र सिंह तेवतिया, जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, पूर्व मंत्री ...