हरिद्वार, नवम्बर 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सोनिका ने सोमवार को निर्माणाधीन एकता मॉल और ज्वालापुर के ट्रांसपोर्ट नगर योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने और यूनिटी मॉल के निर्माण को समय पर पूरा कराने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण की धीमी गति से स्पष्ट नाराजगी जताई और कहा कि यह मॉल 2026 तक अवश्य पूरा होना चाहिए। उन्होंने अभियंताओं को सतर्क रहने और कार्यों को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया ताकि परियोजना निर्धारित समय में समाप्त हो सके। ज्वालापुर में बन रहे एकता मॉल की लागत लगभग 164 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मॉल में देश के विभिन्न राज्यों की पारंपरिक वस्तुएं उपलब्ध होंगी जो पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए खास आकर्षण होंगे। निर्माण में अभी भी देरी हो...