हल्द्वानी, मई 8 -- हल्द्वानी। कौमी एकता मंच ने गुरुवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर नैनीताल घटना की पीड़िता को जल्द न्याय दिलाने की मांग की। मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने एकजुट होकर एसडीएम राहुल साह को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की मांग की। मंच की संयोजिका रजनी जोशी ने विशेष समुदाय को सुरक्षा देने और नैनीताल के अन्य स्थानों पर अराजकता करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि अप्रैल में नैनीताल में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ, जिससे पूरे उत्तराखंड में लोग आहत हैं। पुलिस को आरोपी को पकड़ने में 15 दिन से ज्यादा का समय लग गया, जिससे महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एक मई को विभिन्न संगठ...