बिहारशरीफ, जुलाई 9 -- एकता मंच क्रिकेट : गोपेश-11 की टीम बनी चैम्पियन रालोमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने ट्रॉफी देकर किया सम्मानित फोटो 09 शेखपुरा 03 - विजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी देते जीतेंन्द्र नाथ पटेल। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के अहरापर मैदान पर खेले जा रहे खांडपर एकता मंच क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारग कार्यक्रम के बीच मंगलवार की रात को फाइनल मुकाबला हुआ। फाइनल मैच गोपेश 11 और खांडपर की टीम के बीच खेला गया। आयोजक रविश कुमार ने बताया कि टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए खांडपर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर मे नौ विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाया। जवाब में खेलते हुए गोपेश-11 की टीम ने 11 ओवर में ही 104 रन बनाकर मैच जीत लिया। पुरस्कार का वितरण रालोमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीतेंद्र नाथ पटेल द्वारा किया। विजेता टीम के कप्तान गोपेश कुमा...