बिजनौर, अप्रैल 28 -- पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा बेगुनाह पर्यटकों की हत्या के विरोध में व्यापारी एकता परिषद के बैनर तले व्यापारियों ने जुलूस निकालकर आतंकवाद का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। रविवार को व्यापारी नगर पालिका चौक पर एकत्र हुए और जुलसू की शक्ल में आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शास्त्री चौक पर पहुंचे। जहां व्यापारियों ने नारेबाजी के बीच आतंकवाद का पुतला फूंका। इस मौके पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शमशाद अंसारी ने कहा कि पूरा व्यापारी समाज घटना की घोर निन्दा करता है और आतंकवादी हमले में हुए पर्यटकों की मृत्यु पर शोक संवेदना प्रकट करता है। देवेश चौधरी ने कहा कि संगठन के प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रदेश के सभी महानगरों व जिलों में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर प्रदेश बंद करने का आवाहन भी किया जाएगा। इस मौके पर प्र...