झांसी, नवम्बर 15 -- बबीना थाना क्षेत्र में सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती पखवारा उल्लास से मनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां कर ली गई है। 17 नवंबर को रन फॉर यूनिटी सहित विभिन्न कार्यक्रम प्रतियोगिताएं होंगी। जिसमें शामिल होने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या आएंगे। वह बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। शनिवार को सर्किट हाउस में हुई बैठक में विधायक राजीव सिंह परीक्षा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के निर्देशन पर सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती पखवाड़ा में विधान सभा स्तर पर मनाया जाएगा। इसमें कई विभिन्न कार्यक्रम, एकता पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। एकता मार्च 17 नवंबर को बबीना विधान सभा क्षेत्र में होगा। पखवाड़ा में रन फॉर यूनिटी में लोग दौड़ेंगे। वाद-विवाद, लेख प्रतियोगिता हुई। अब बबीना में 17 को एकता मार्च होगी। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के...