बदायूं, नवम्बर 19 -- बदायूं, संवाददाता। शेखूपुर विधानसभा में राष्ट्र निर्माता एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी कर आयोजन किया गया। पदयात्रा कादरचौक ब्लॉक के गांव सिमरा से शुरू होकर लभारी, कादरचौक, देवकी, देवकी शिक्षण संस्थान ककोड़ा होते हुये ककोड़ा देवी मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा राष्ट्र निर्माता सरदार पटेल ने जिस अखंड और सशक्त भारत की नींव रखी, रन फॉर यूनिटी उसी संकल्प को पुनः जीवंत करने का माध्यम है। भाजपा सरकार का स्पष्ट संदेश है, कि राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा सर्वोच्च है। शेखूपुर विधानसभा की जनता का उत्साह बताता है कि राष्ट्रवादी विचार और विकास की नीतियों के प्रति लोगों का विश्वास लगातार सुदृढ़ हो रहा है। यह आयोजन जन-जन में देशभक्ति का नया संचार है। जिलाध्...