रुद्रपुर, नवम्बर 23 -- किच्छा, संवाददाता। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों ने एकता पदयात्रा निकाली। कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि सरदार पटेल ने पांच सौ से अधिक रियासतों का विलय कर भारत को एक राष्ट्र के रूप में संगठित किया। सही अर्थों में वह भारत रत्न थे। रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने आवास विकास स्थित सरदार पटेल पार्क में एकत्र होकर पदयात्रा की शुरुआत की। तिरंगे हाथों में लिए पदयात्रा सरदार पटेल की प्रतिमा से प्रारंभ होकर आवास विकास, सुनहरी मस्जिद, बरेली रोड, डीडी चौक, मुख्य बाजार, महाराणा प्रताप चौक, रेलवे स्टेशन रोड, बंडिया होते हुए चीनी मिल मैदान में जाकर समाप्त हुई। पदयात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने ...