अयोध्या, नवम्बर 8 -- अयोध्या। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पखवारा के अवसर पर भाजपा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 13 नवम्बर को एकता पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो हनुमान मंदिर पूरा बाजार से गंगौली तक निकलेगी। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अयोध्या विधानसभा की बैठक भाजपा कार्यालय में हुई। बैठक में पदयात्रा को ऐतिहासिक और जनसंपर्क अभियान के रूप में मनाने की रणनीति बनी। जिसमें पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री एवं महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया था। भाजपा कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं। एकता पदयात्रा हमारे राष्ट्र निर्माण के संकल्प को पुनः सशक्त करने का प्रतीक बनेगी। महानगर अध्य...