मैनपुरी, नवम्बर 19 -- लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के तत्वावधान में बुधवार को कस्बा में एकता पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा का शुभारंभ भाजपा विधायक रामनरेश अग्निहोत्री, जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, सरदार पटेल अमल रहे आदि नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। पदयात्रा में आधा दर्जन विद्यालयों के विद्यार्थियों, शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया। पदयात्रा पुरानी आलू मंडी से प्रारंभ होकर नगर के बड़ा बाजार, पीपल मंडी, थाना कोतवाली, नगर पंचायत कार्यालय, घंटाघर, बस स्टैंड चौराहा होते हुए भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर संपन्न हुई। यहां आयोजित सभा में पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष बृज क्षेत्र संतोष सिंह ने कार्यकर्ताओं से बात की। उन्होंने कहा कि जो लोग वोट चोरी की बात कर रहे हैं, असलि...