पीलीभीत, नवम्बर 16 -- पूरनपुर, संवाददाता। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा में सभी लोगों ने अखंडता और एकता को लेकर लोगों को जागरुक किया। यात्रा के दौरान देशभक्ति के जयकारों से पूरा माहोल देशभक्ति का बना रहा। एकता पदयात्रा असम हाईवे स्थित एक होटल से आरंभ हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक हरी सिंह ढिल्लो और विधायक बाबूराम पासवान, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह के साथ सैकड़ों लोगों ने पदयात्रा में प्रतिभाग किया। पदयात्रा ग्राम खमरिया पट्टी, चाँट फिरोजपुर, चांट, कपूरपुर व रामपुरा से निकली। यात्रा का समापन होटल पर हुआ। जहां पर एक सभा का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने सरदार पटेल के जीवन, देश की एकता-अखंडता म...