बिजनौर, नवम्बर 17 -- भाजपा के वरिष्ठ नेता ऐश्वर्य चौधरी मौसम और सदर विधायक सुचि मौसम चौधरी ने बिजनौर विधानसभा में विशाल एकता पदयात्रा का आयोजन किया। विशाल एकता पदयात्रा के दौरान हर हाथ में तिरंगा झंडा था। लोग सम्मान के साथ तिरंगे को लेकर चल रहे थे। पदयात्रा में देश प्रेम से सराबोर दिखा बिजनौर का मौसम। जी हां हर तरफ तिरंगा दिखा और हर दिल देशप्रेम से रंगा दिखाई दिया। लौहपुरुष एवं भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता ऐश्वर्य चौधरी मौसम और सदर विधायक सुचि मौसम चौधरी द्वारा विशाल एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। वर्धमान डिग्री कालेज में आयोजित जनसभा में विशाल जनसमूह उमड़ पड़ा। हर हाथ में तिरंगा था। बड़ी संख्या में लोग ढोल नगाड़ों के साथ हाथ में तिरंगा लेकर विशाल एकता पदयात्रा में शामिल होने पहुंचे। बिजनौर का ...