उन्नाव, जून 2 -- हिलौली। ब्लाक हिलौली के झब्बाखेड़ा गांव में आयोजित तीन दिवसीय नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। शनिवार 16 टीमों के बीच खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में एकता नगर लखनऊ टीम और युवा टीम पारा आमने सामने थी। फाइनल मुकाबले में युवा टीम पारा बल्लेबाजी करते हुए पूरे ओवर नही खेल सकी। 9 ओवर में 37 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जबाब में उतरी एकता नगर लखनऊ टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 24 गेंदों में ही लक्ष्य हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी आकाश यादव और विशिष्ट अतिथि हिलौली प्रधान महेश सोनी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उपविजेता टीम को 51 सौ रुपये ट्राफी और विजेता टीम को दस हजार रुपये ट्राफी दी गई। मैन ऑफ दि सीरीज सैंडी और अरविंद को भी पुरुस्कृत किया गय...