अयोध्या, नवम्बर 13 -- अयोध्या, संवाददाता। 15 नवम्बर को आयोजित होने वाली एकता दौड़ की तैयारियों को लेकर सहादतगंज स्थित कार्यालय पर भाजपा के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों ने बैठक किया। बैठक में यात्रा के रूट, पड़ाव, जनसभा स्थल की व्यवस्थाओं सहित सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जनसभा को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सम्बोधित करेंगे। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरे समर्पण के साथ तैयारी में जुटें, ताकि कार्यक्रम ऐतिहासिक बने। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम में जनभागीदारी ही इसकी सफलता की पहचान होगी। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि साफ-सफाई, जलापूर्ति और यातायात व्यवस्था में प्रशासन की टीम के साथ मिलकर सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा। आलोक सिंह रोहित ने कहा कि कार्यक्रम में युवाओं की बड़ी भूमिका होगी। बैठक...