संभल, अक्टूबर 13 -- रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3100 की वर्ष 26-27 की गवर्नर रो पायल गौर के नेतृत्व में नव निर्वाचित अध्य्क्ष एकता देवी व सचिव पूजा गोयल बनाया गया। उसके बाद उनकी ट्रेनिग सेमिनार ए एम वर्ल्ड स्कूल चंदौसी मैं सम्पन्न हुई। सभा का संचालन अनुराग मित्तल द्वरा किया गया। सभा मे चंदौसी , संभल , हसनपुर , बहजोई व बबराला गंगा के रोटरी क्लब के सदस्यों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...