छपरा, अक्टूबर 31 -- सीनियर एसपी के कार्यालय परिसर से लेकर जिले के सभी थानों में पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने शपथ ली फोटो रिविलगंज थाना परिसर में शुक्रवार को शपथ लेते पुलिस पदाधिकारी और जवान छपरा , हमारे संवाददाताl राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा के प्रति समर्पण की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर छपरा जिले में भी राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एसपी कार्यालय परिसर से लेकर जिले के सभी थानों में पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने एकता की शपथ ली और रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में भाग लेकर लौहपुरुष सरदार पटेल के योगदान को नमन किया।कार्यक्रम की शुरुआत सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के कार्यालय परिसर में सुबह 8 बजे राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ के साथ हुई। स्वयं सभी पुलिसकर्म...