रामपुर, मई 11 -- समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने भारत-पाक के संबंध में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बयान पर कहा कि जाहिर है परमाणु युद्ध तो कोई नहीं चाहेगा। लेकिन हां, भारत ने जो कश्मीर में पिछले 50 साल से दर्द सहा है,उसे कोई और नहीं समझ सकता। चाहे वह अमेरिका हो, रूस हो, चीन हो या कोई अन्य देश। नदवी ने कहा कि हम देश को यह संदेश देना चाहते हैं कि यह साहस दिखाने के साथ ही एकता दिखाते हुए बहादुर सैनिकों का समर्थन करने का समय है। सपा सांसद ने कहा कि जो दर्द हम बीते 70 सालों से झेल रहे थे और बार-बार पाकिस्तान को कह रहे थे कि आतंक का रास्ता छोड़ दो लेकिन, अफसोस उन्होंने नहीं छोड़ा। जिस कारण उसे आज अपना अंजाम भुगतना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...