भभुआ, सितम्बर 12 -- पेज चार की फ्लायर खबर एकता चौक हनुमान मंदिर की तरह बनेगा खादी भंडार का दुर्गा पंडाल खादी भंडार की गली से सड़क तक होगी रोड लाइट वह झालरों से सजावट पूर्व में नगर पालिका पंडाल के साथ ही मिलकर कमेटी करती थी पूजा भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के मां मुंडेश्वरी नवयुवक समिति खादी भंडार का पूजा पंडाल इस वर्ष एकता चौक के हनुमान मंदिर की तर्ज पर बनेगा। पंडाल बनाने के लिए झारखंड राज्य के कलाकार आए हुए हैं। पंडाल कलाकारों में शामिल लालू और शमीम ने बताया कि हम लोग लगभग तीन दर्जन के आसपास कलाकार यहां आए हुए हैं जो अलग-अलग पंडालों में काम कर रहे हैं। हालांकि सबका देखने एवं मूर्ति बनाने के लिए मार्गदर्शन करने का काम हम ही लोगों के द्वारा हो रहा है। इस बार पंडाल बनाने का कार्य देर से शुरू हुआ हंै, जिसके चलते हम लोगों को समय पर पंडाल तैयार करन...