भभुआ, मार्च 4 -- शहर के 5 से 7 वार्डों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी इसी नाले से आता है बाहर जयप्रकाश चौक से हवाई अड्डा होते हुए सुअरा नहर में गिरता है नाले का गंदा पानी ग्राफिक्स 01 किलोमीटर लंबे नाले का हुआ है निर्माण 04 फीट चौड़ा नाला बनाया है नगर परिषद ने (पटना का टास्क) भभुआ, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद ने जलनिकासी के लिए शहर के एकता चौक से कचहरी पथ के दोनों तरफ नाले का निर्माण कराया है। लेकिन, कचहरी पथ में दक्षिण तरफ का नाला सदर अस्पताल की पास जाम हो गया है। इसके ढक्कन टूट गए हैं। इस नाले में शहर के 5 से 7 वार्डों का पानी आता है। इस नाले का पानी जयप्रकाश चौक, शिवाजी चौक, कब्रिस्तान, हवाई अड्डा होते हुए सुवर्रा नहर में गिरता है। यह नाला शहर के हजारों घरों के लिए उपयोगी है। नाला जाम होने से कचहरी पथ में सड़क पर पानी फैलने की संभावना बनी ...