भभुआ, सितम्बर 10 -- राष्ट्रीय वीर दल शिवाजी ग्रुप के सदस्य कर रहे हैं पूजा की तैयारी आश्विन मास प्रारंभ होते ही पंडाल बनना शुरू, देर रात तक काम (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर की हृदयस्थली एकता चौक पर हो रही दुर्गा पूजा में इस वर्ष माता रानी के साथ-साथ त्रिदेव की भी पूजा होगी। कमेटी ने त्रिदेव के साथ-साथ कार्तिकेय और भगवान गणेश की भी पूजा का प्रबंध किया है। सोमवार की शाम तक माता रानी के चबूतरे के पास कुछ भी नहीं था। लेकिन, अश्विन मास के आगमन के साथ ही कमेटी ने निर्णय लेते हुए पंडाल बनाकर मूर्ति निर्माण का कार्य शुरू करा दिया। बुधवार की सुबह पंडाल एवं मूर्ति की भी रूपरेखा बनाकर तैयार हो गई। कमेटी के सदस्य प्रकाश चौरसिया ने बताया कि पूजा पंडाल एवं राष्ट्रीय वीर दल शिवाजी ग्रुप का अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह हैं। उनके नेतृत्व में ...