अयोध्या, फरवरी 19 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम मकबरा में चल रहे स्व. राकेश चन्द्र कपूर 'पल्लू भइया' मेमोरियल अयोध्या प्रीमियर लीग -10 अयोध्या मार्बल कप के नौवें दिन मंगलवार को दो मैच खेले गये। पहले सेमीफाइनल मैच में लाइफ केयर लखनऊ की टीम ने एकता क्लब को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके पहले मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता अभय सिंह का स्वागत आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर का आयोजन अध्यक्ष दीपेन्द्र श्रीवास्तव ने माला पहनाकर अंगवस्त्र भेटकर व स्मृति चिन्ह भेद कर किया। मुख्य अतिथि ने मैदान पर जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन किया। मंगलवार को क्वार्टर फाइनल का आखिरी मैंच किंग स्टार व अयोध्या स्पार्टन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अयोध्या स्पार्टन की टीम 15वें ओवर मे 73 प...