देहरादून, नवम्बर 28 -- देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ शुक्रवार को परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण और सामूहिक वंदे मातरम् गायन से हुआ। प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत ने बताया कि देशभर से पहुंचे विद्यार्थी प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने पूरा परिसर विविधता के रंगों से भर दिया। अपने-अपने प्रांतों की पारंपरिक वेशभूषा में आए प्रतिनिधियों का उत्तराखंड के लोकवाद्य-नगाड़ा, ढोल, मंजीरा आदि की धुनों पर पारंपरिक स्वागत किया गया। अधिवेशन के पहले दिन छात्रों में उत्साह और सांस्कृतिक समंवय का जीवंत दृश्य देखने को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...