कानपुर, दिसम्बर 9 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की ओर से चल रही वुमेंस टैलेंट हंट क्रिकेट लीग में मंगलवार को केसीए येलो ने केसीए ग्रीन एकादश को नौ विकेट से पराजित किया। केसीए येलो की ओर से एकता सिंह ने शानदार शतकीय पारी खेली। राहुल सप्रू मैदान पर खेले गए मैच में केसीए ग्रीन एकादश ने 35 ओवर में सात विकेट पर 177 रन बनाए। टीम की ओर से सिमरन भाटी ने 59 रन, भावी सिंह पटेल ने 51 रन, वैष्णवी शुक्ला ने 24 रन बनाए। गेंदबाजी में एकता सिंह ने दो और वर्षा ने एक खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में खेलने उतरी केसीए येलो एकादश ने 34.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से एकता सिंह ने शानदार 101 रन की शतकीय पारी खेली। शिवांगी गुप्ता ने 63 रन बनाए। गेंदबाजी में नंदनी सिंह को एकमात्र सफलता मिली। आलराउंड ...