अलीगढ़, अगस्त 27 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। श्रीकृष्ण महोत्सव व विहिप स्थापना दिवस आयोजन समिति ने बुधवार को सासनी गेट स्थित रेस्टोरेंट में 31 अगस्त को होने वाली श्रीकृष्ण महोत्सव शोभायात्रा को लेकर प्रेस वार्ता की। पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की जानकारी साझा की। संयोजक सुभाष लिटिल ने बताया कि कई वर्षों से सनातनी हिंदू समाज श्रीकृष्ण महोत्सव शोभायात्रा निकालता आ रहा है, जिसका प्रयोजन सनातनी हिंदू समाज में जाति, भेद समाप्त करते हुए सभी को संगठित रखना है। आज वैश्विक स्तर से भी देश विरोधी शक्तियां देश की एकता तोड़कर हिंदू समाज में वैमनस्यता फैलाने का कार्य कर रही हैं। हमें संगठित होकर इनको प्रति उत्तर देना होगा। इस बार शोभायात्रा में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि के आशीर्वचन होंगे। राहुल गुप्ता स्क्रेप ने व्यवस्थाओं की जानका...