मेरठ, नवम्बर 22 -- मवाना। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक के नेतृत्व में हस्तिनापुर के राजकीय इंटर कॉलेज से एकता तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो दोपहर में मवाना पहुंची। राज्यमंत्री खुद बुलडोजर में बैठकर तिरंगा लहराते रहे। यात्रा में शामिल युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्कूली बच्चों और नागरिकों ने सरदार पटेल के आदर्शों को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्र की एकता एवं अखंडता का संकल्प दोहराया। हस्तिनापुर से शुक्रवार को निकली एकता तिरंगा यात्रा ढोल-नगाड़ों, देशभक्ति नारों और तिरंगों की लहरों के बीच हाईवे से गुजरती हुई आगे बढ़ी। बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग बड़ी संख्या में सड़कों पर खड़े होकर हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा को समर्थन देते रहे। यात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष शिव कुमार ...