प्रयागराज, नवम्बर 13 -- मेरा युवा भारत व युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई एकता पदयात्रा में शहरी भी जुटे। विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी ने झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया। लक्ष्मी टॉकीज चौराहे से शुरू होकर यात्रा तमाम रास्तों से अल्लापुर के तिरंगा चौराहा, आलोपीबाग से सरदार पटेल संस्थान पहुंची। यात्रा जिस रास्ते से गुजरी शहरियों ने स्वागत किया। भारत माता की जय के नारे लगाए और भी को एकता का संदेश दिया। लोगों से सरदार पटेल के सिद्धांतों पर चलने का संदेश दिया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रवीण पटेल, विशिष्ट अतिथि महापौर गणेश केशरवानी और विधायक दीपक पटेल थे। पार्षद प्रीति गुप्ता ने स्वागत किया। पदयात्रा की नोडल उपनिदेशक मेरा युवा...