नई दिल्ली, फरवरी 16 -- एक वेब सीरीज में जवानों का अपमान किए जाने के मामले में कोर्ट ने मुंबई पुलिस को प्रोड्यूसर एकता कपूर संबंधित मामले में जांच का आदेश दिया है। एकता कपूर के खिलाफ CCP की धारा 202 के तहत हुई इस शिकायत में बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 9 मई तक रिपोर्ट फाइल करने को कहा है। इस धारा के तहत मजिस्ट्रेट आपराधिक मामले में जांच कर सकते हैं या फिर पुलिस को ऐसा करने का निर्देश दे सकते हैं। यह शिकायत यूट्यूबर विकास पाठक उर्फ 'हिंदुस्तानी भाऊ' ने एकता कपूर के खिलाफ दर्ज कराई थी।एकता मामले में कोर्ट ने दिया जांच का आदेश विकास ने शिकायत में एकता कपूर के साथ-साथ उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म ALT Balaji और उनके माता-पिता, शोभा और जीतेंद्र कपूर का भी नाम दिया है। वकील अली काशिफ खान देशमुख के जरिए कराई गई इस शिकायत के मुताबिक एएलटी बालाजी की एक वेब ...