नई दिल्ली, जुलाई 26 -- केंद्र सरकार ने उल्लू और ऑल्ट जैसे 25 ऐप्स को अश्लील कंटेंट परोसने के लिए बैन कर दिया है। इन ऐप्स के बैन होने के बाद एकता कपूर के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया है कि एकता कपूर ऑल्ट बालाजी से किसी भी तरह से जुड़ी नहीं हुई हैं। इस बयान में साफ किया गया है कि उन्होंने 2021 में ऐप से दूरी बान ली थी। दरअसल, कल छपी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ऑल्ट एकता कपूर की कंपनी की सब्सिडियरी के स्वामित्व वाली ऐप है। कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया था बैन के बाद एकता कपूर को काफी नुकसान हुआ है। इन्हीं दावों के बीच एकता कपूर की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया है। View this post on Instagram A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

ऑल्ट से नहीं जुड़ी हैं एकता कप...