रामगढ़, अक्टूबर 5 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह की भव्य तैयारियों को लेकर रविवार को पटेल छात्रावास, कांकेबार के सभागार में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक छात्रावास के मुख्य संरक्षक और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार रखी गई थी। बैठक की अध्यक्षता बासुदेव महतो ने की, जबकि संचालन का दायित्व मिथलेश महतो ने निभाया। इस अवसर पर छात्रावास के अध्यक्ष सुरेश महतो, सचिव शीतल प्रसाद, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता टिकेंद्र कु महतो, निगरानी समिति के सदस्य बासुदेव महतो, घनश्याम महतो, धनेश्वर महतो उर्फ डीएम, कार्यकारिणी सदस्य मनोज महतो, नुनूलाल महतो, अरविंद कु. महतो, ईश्वर महतो, भुनेश्वर महतो, धनेश्वर चौधरी, मुकेश महतो, तेजपाल महतो, मनोज मंडल, अनिल पटेल, सदस्य के रूप में महेंद्र कुमार, झलकदेव महतो, लुकेश ...