रिषिकेष, दिसम्बर 28 -- तीर्थनगरी और आसपास क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम 'मन की बात' का 129वां संस्करण रविवार को सुना और देखा गया। दर्शकों ने कार्यक्रम को देशवासियों के लिए प्रेरणादायक बताया। रविवार को ऋषिकेश स्थित बूथ संख्या 123 में ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं संग सुना। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम देश की विविधता, एकता और सांस्कृतिक समरसता को मजबूत करने का सशक्त माध्यम है। प्रधानमंत्री के विचार देशवासियों को राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने की प्रेरणा देते हैं। मौके पर बबलू मौर्य, शक्ति केंद्र संयोजक पंकज प्रजापति सहित सुनील, रोशन लाल, धर्मेंद्र प्रजापति, अरविंद, दिनेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिंदी...