मऊ, जनवरी 10 -- मधुबन,हिन्दुस्तान संवाद। हिंदू समाज की वास्तविक शक्ति उसकी एकता तथा संगठन और संस्कारों में निहित है। हिंदू समाज के लोगों को जागरूक होकर एकजुट होने से ही राष्ट्र सशक्त और सुरक्षित रहेगा। युवाओं को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। यह बातें मधुबन नगर पंचायत के पांती रोड स्थित गांधी मैदान में शनिवार को आयोजित हिन्दू सम्मेलन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक पूर्वी उत्तर प्रदेश अनिल ने कही। उन्होंने इस अवसर पर आह्वान किया कि हम अपना हस्ताक्षर अंग्रेजी के बदले हिंदी में करें। कहा कि हिंदू समाज के लोगों को संगठित रहकर सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। संतों की अगुवाई में देश आगे बढ़ा है। इन्ही संतों द्वारा सनातन धर्म का प्रचार हो...