प्रयागराज, जनवरी 4 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। जिले के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में स्थानांतरण के माध्यम से आए शिक्षकों के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) की ओर से रविवार को केपी इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान स्थानांतरित लगभग 90 शिक्षकों को अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अपर शिक्षा निदेशक (पत्राचार) सीएल चौरसिया, अध्यक्षता कर रहे संयुक्त शिक्षा निदेशक (अर्थ) महेंद्र कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि यूपी बोर्ड के अपर सचिव (प्रशासन) सत्येंद्र सिंह, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आरएन विश्वकर्मा, मंडलीय बेसिक शिक्षा निदेशक संजय कुशवाहा, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक अजय गिरी, राजू यादव एवं मोह...