लोहरदगा, जनवरी 28 -- लोहरदगा, संवाददाता।अविराम ग्रुप आफ कालेज में देश की एकता, अखंडता एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने का सभी शिक्षकों और शिक्षार्थियों ने संकल्प लिया। गणतंत्र दिवस पर सचिव इंद्रजीत भारती द्वारा ध्वजारोहण के बाद रंगारंग कार्यक्रमों के जरिए देश की बहुरंगी संस्कृति और अनेकता में एकता की झलक प्रस्तुत की गई। सचिव ने सभी शिक्षार्थियों से कहा कि आप देश के मजबूत आधार स्तंभ बनें। इसके लिए राष्ट्र के प्रति समर्पण और राष्ट्रीय मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में जंग बहादुर, पंकज, रेणुका, कुन्दन, आफताब, ममता, पवन, शिव, संदीप, तबस्सुम, आरती, शशि, चीनीबास, अमृत, सुनीता और सभी प्रशिक्षु उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...