लखनऊ, अगस्त 17 -- देश को अंग्रेजों से आजाद कराने की जंग हिंदुओं और मुसलमानों ने आपसी एकता, भाईचारे के साथ लड़ी। इसी वजह से कामयाबी मिली। उलेमाओं ने फतवों और जिहाद के एलान के जरिए आवाम में जोश भरा। ये बातें ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ऐशबाग ईदगाह में स्वतंत्रता दिवस समारोह में कहीं। मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि इस्लाम जैसे सच्चे, अमन व सलामती के मजहब को यह पसंद ही नहीं कि अपने जैसे खुदा पाक के आजाद बंदों को गुलाम बनाया जाए। इसी वजह से उलेमाओं ने ज़ालिम अंग्रेजी साम्राज्य का मुकाबला किया। बहुत से लोगों की कुर्बानियों के नतीजे में अंग्रेजों के कदम उखड़ गए और हमारा वतन आजाद हो गया। मौलाना ने कहा कि आजादी का उचित अर्थ यह है कि देश के हर नागरिक के अधिकार सामान्य हों। उनको अपने मजहब पर अमल करने की आजादी हो। वह अपनी शैक्षिक योग्यत...