सिमडेगा, नवम्बर 27 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में गुरूवार को एनसीसी दिवस मनाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्राहम केरकेट्टा ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर सत्यजीत कुमार ने बताया कि 27 नवंबर 1948 को एनसीसी की पहली इकाई की स्थापना हुई। उन्होंने कहा एनसीसी सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस है। जब-जब देश में सेना को सहयोग की आवश्यकता पड़ी तब तब एनसीसी ने अपनी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा एकता और अनुशासन हमारा लक्ष्य है। कैडेट्स को अनुशासन पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि वर्दी के साथ हमारी जिम्मेवारी बढ़ जाती है। उन्होंने बताया एनसीसी कैडेट को स्पेशल एंट्री के माध्यम से बिना लिखित परीक्षा के सेना में ऑफिसर बनने का मौका प्राप्त होता है। इधर एनसीसी क...