कानपुर, नवम्बर 19 -- सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विशाल जनसभा एवं एकता यात्रा का आयोजन चेयरमैन राजपुर अंशु त्रिपाठी के संयोजन में सम्पन्न आयोजित किया गया। यहां सैकड़ों लोग हाथ में तिरंगा थाम वंदेमातरम और भारत माता की जय का नारा लगाते हुये आगे बढ़े। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह चौहान रहे। उन्होंने अपने संबोधन में सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन आदर्शों का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस तरह लौह पुरुष ने देश की रियासतों को एक सूत्र में पिरोया, उसी प्रकार हमें भी जातियों के भेदभाव को त्यागकर केवल भारतीय होने पर गर्व करना चाहिए। कार्यक्रम में एमएलसी अविनाश सिंह चौहान एवं राज्यमंत्री अजीत पाल ने भी जनता को संबोधित किया और विशाल जनसमुदाय की उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया। यात्रा जब नगर के मुख्य मार्ग से गुज़र...