गंगापार, मई 4 -- एक राष्ट्र एक चुनाव के बैनर तले विधायक राजमणि कोल के नेतृत्व में कोरांव टाउन में प्रबुद्ध समागम का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभा शंकर पाण्डेय एवं अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य लल्लू प्रसाद तिवारी तथा संचालन बबलू सिंह बहियारी ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने हेतु सरकार की परिकल्पना को सार्थक करते हुए आम जनमानस की कठिनाइयां दूर करने की जरूरत है। हमें फिजूल खर्ची पर रोक लगाने के लिए विधान सभाओं के चुनाव के साथ- साथ लोकसभा की भी चुनाव एक साथ कराना चाहिए। इसी तरह जिला स्तर भी नगर निकायों से लेकर ग्राम पंचायतों के चुनाव भी इसी तरह होने चाहिए। इसी तरह के बिचार पूर्व प्रधानाचार्य लल्लू प्रसाद त्रिपाठी और कोरांव विधायक राजमणि कोल न...