हरदोई, नवम्बर 12 -- शाहाबाद। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आंबेडकर पार्क से भव्य यूनिटी मार्च यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ पौधारोपण के साथ हुआ। इसके बाद राज्यमंत्री रजनी तिवारी के नेतृत्व में पदयात्रा नगर के प्रमुख मार्गों, चौराहों और तिराहों से होकर निकाली गई। यह ब्लॉक मुख्यालय परिसर में संपन्न हुई। ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित सभा में राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया। स्वतंत्र भारत के निर्माण में उनकी निर्णायक भूमिका के कारण उन्हें भारत का एकीकरणकर्ता कहा जाता है। हमें उनसे प्रेरणा लेकर विकास के मार्ग पर अग्रसर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में आलमनगर मार्ग, पिहानी मार्ग, सांडी मार्ग, बेझा मार्ग, रेलवे ओवरब्रिज, मुंसिफ न्यायालय, कन्या डिग्री कॉलेज, बस अड्डा आद...