गोरखपुर, जून 2 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि विश्वविद्यालय वैश्विक अकादमिक सम्बंधों को सुदृढ़ करने और स्वास्थ्य-केंद्रित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है। योग बंधन केवल एक कार्यक्रम नहीं है। यह एकता, कल्याण और साझा वैश्विक मूल्यों का संदेश है। यह विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता व सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वह सोमवार को डीडीयू द्वारा ऑनलाइन आयोजित 'योग बंधन कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। कुलपति ने कहा कि कुलाधिपति ने पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों विशेषतः योग को वैश्विक मंचों पर बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया है। मुख्य वक्ता प्रो. विजय चाहल ने कहा कि योग केवल शारीरिक तंदुरुस्ती का साधन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और मानसि...