हाथरस, नवम्बर 1 -- डीआरबी इंटर कालेज में शुक्रवार को आयोजित किया गया कार्यक्रम नशा मुक्ति प्रतिज्ञा, आत्मनिर्भर भारत संकल्प की शपथ दिलाई। हाथरस । सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयन्ती के अवसर पर डीआरवी इंटर कालेज में रविकांत माहेश्वरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एमएलसी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के छविचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधिगणों एवं अधिकारियों ने छविचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। एमएलसी रविकांत माहेश्वरी ने कहा कि आज जब हम सरदार वल्लभ भाई पटेल की विचारधारा और देशप्रेम को स्मरण कर रहे हैं। उपस्थित जनसमूह को नशा मुक्ति प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई। विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के मार्गदर्शन पर चलते हुए इस राष्ट्र को फिर से व...