बेगुसराय, दिसम्बर 28 -- बखरी, निज संवाददाता। श्रीरामजानकी क्रिकेट टूर्नामेंट बगरस में 8वां लीग मुकाबला मेजबान टीम बगरस बनाम नीमाचांदपुरा के बीच खेला गया। बगरस व नीमाचांदपुरा की टीमों के बीच जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। मैच में नीमाचांदपुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बगरस की टीम ने 16 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। बगरस के बल्लेबाज़ों ने शुरू से ही आक्रामक अंदाज में खेलते हुए नीमाचांदपुरा के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाए रखा और चौकों-छक्कों की बारिश कर दी। इधर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीमाचांदपुरा की टीम 15.5 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले के हीरो रहे बीरबल कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाज़ी में 47 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए ...