बोकारो, फरवरी 18 -- बोकारो। हरला थाना क्षेत्र में बड़ा खटाल के पास झाड़ी के बीच कूलिंग के नाले से मंगलवार को बरामद नग्न शव की पहचान चिराचास वास्तु विहार निवासी 45 वर्षीय आशीष नयन सिंह के रूप में की गई है, जो मानसिक अवसाद के कारण छह फरवरी से स्कूटी के साथ लापता था। इस संबंध में चिरा चास थाने में गुमशुदगी का सनहा भी दर्ज था। चिराचास पुलिस व परिजन तलाश में लगे थे, इस बीच हरला से बरामद शव को लापता के रूप में पहचाना गया। दो दिन पूर्व हरला पुलिस ने कूलिंग पौंड से ही स्कूटी को लावारिश हालत में बरामद किया था। हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप व चिरा चास प्रभारी सब इंस्पेक्टर चंदन दुबे ने संयुक्त रूप से बताया कि मृतक एमबीए के बाद मुंबई में स्ट्रगल कर रहा था, वैवाहिक जीवन भी ठीक नहीं था। काम छोड़ घर बैठा हुआ था। इस बीच फेसबुक की एक महिला फ्रेंड के जरिए उस...