बगहा, जुलाई 1 -- मझौलिया,एप्र। अहवर कुड़िया पंचायत के वार्ड 08 यादव टोला में विवाहिता सुनीता देवी (30) वर्ष की आत्महत्या मामले ने एक नया मोड़ ले लिया। विवाहिता की माता शांति देवी पति बदरी पटेल ने एफआईआर किया है। उल्लेखनीय है कि पुरशोतीम पुर का एक युवक उसे एकतरफा प्यार करता था। पूर्व में भी उसने विवाहिता को शादी के लिये दबाब डाला था।विवाहिता और उसके नैहर वालो को यह सब पता था। घटना के दिन भी पुरशोतीमपुर के उस प्रेमी युवक ने उससे मोबाइल पर कॉल किया था। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि विवाहिता के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला गया है। इसमें उक्त आरोपी युवक का कॉल है। विवाहिता ने एक तरफा प्यार से तंग आकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। एसएचओ ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।उन्होंने बताया कि आत्म हत्या की खब...