संवाददाता, जून 25 -- यूपी में अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र के मोहल्ला शाहजमाल में सोमवार की रात एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। यहां युवती ने युवक का फोन काट दिया। इसके बाद बात करने से इंकार कर दिया। इस बात पर नाराज युवक ने ब्लेड से खुद का गला रेतकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर हालत में युवक को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मामला एक तरफा प्यार का है और लड़की के मना करने पर लड़का इस बात को बर्दाशत नहीं कर सका और आत्महत्या की कोशिश की। जानकारी के अनुसार मोहल्ला शाहजमाल निवासी फैजल का इलाके की ही एक युवती से एकतरफा प्रेम प्रसंग चल रहा है। फैजल उससे फोन पर बातचीत करने की कोशिश करता है। हालांकि, लड़की मना करती है। सोमवार की रात फैजल फोन पर युवती से बात कर रहा था। इसी बीच युवती ने फोन काट दिया। दोबारा फोन लगाने पर उस...