नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में सोमवार सुबह युवक ने एकतरफा प्यार में 20 वर्षीय युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी। घटना के समय युवती घर से समोसे लेने निकली थी। हमले के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिया ने 11वीं तक पढ़ाई की थी, फिलहाल घर पर ही रहती थी। जांच में पता चला कि आरोपी 23 वर्षीय आकाश ने रिया पर दर्जनभर वार किए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। रिया के पिता मुन्ना ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले बेटी ने उन्हें बताया था कि आकाश उसे परेशान करता है। आरोपी पहले त्रिलोकपुरी में रहता था। पड़ोस में उसके नाना-नानी का घर है। रिया की मां पिंकी देवी ...