नई दिल्ली, जुलाई 25 -- -- ब्लेड से गर्दन पर हमला करके किया जान से मारने का प्रयास -- आरोपी ने पीड़ित को युवती से दूर रहने को लेकर दी थी चेतावनी, दोबारा साथ देखकर खो दिया आपा नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पांडव नगर इलाके में एकतरफा प्यार में युवती के दोस्त पर एक युवक ने ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और घायल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उपचार के साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस ने अस्पताल व वारदातस्थल पर जाकर सभी जरूरी सुराग जुटाए। इसके बाद तकनीकि टीम की मदद से पांडव नगर व एएटीएस की संयुक्त टीम ने मिलकर शुक्रवार को आरोपी को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि आरोपी की पहचान अक्षत शर्मा के रूप में हुई है। वह बीकॉम द्...