नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। गोविंदपुरी इलाके में एकतरफा प्यार के चलते एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवती के प्रेमी की चाकू गोद कर हत्या कर दी। 14 नवंबर की रात हुई इस वारदात में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर मुख्य आरोपी प्रिंस समेत उसके चार दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में अमन, नीरज, अंगद और आशीष शामिल है। आरोपियों के पास से वारदात मे इस्तेमाल स्कूटी, खून से सने कपड़े और चाकू बरामद किया गया है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। डीसीपी दक्षिण-पूर्व डॉ. हेमंत तिवारी के अनुसार, 14 नवंबर रात करीब 11:52 बजे प्रवासी एकता कैंप में एक युवक को चाकू मारने की सूचना मिली। एसएचओ गोविंदपुरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पता चला कि पीसीआर कर्मियों ने घायल युवक को एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचा दिया है। अस...