संवाददाता, मई 14 -- यूपी के हरदोई में शादी से दो दिन पहले एकतरफा प्यार में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन जगे तो हमलावर घर का दरवाजा खोल भाग निकले। दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जरेरा निवासी नौरंग खेतीबाड़ी करते हैं। वह सोमवार रात पत्नी लक्ष्मी और परिजनों के साथ छत पर सो रहे थे। नौरंग ने बताया कि भोर करीब तीन बजे अचानक गोली चलने की आवाज आई तो आंख खुल गई। उन्होंने देखा कि जीने के पास 24 वर्षीय बेटी संगीता खून से लथपथ पड़ी थी। कन्नौज जिले के गांव बद्दापुरवा पैंदाबाद निवासी प्रेमचंद उर्फ कल्लू और उनके चाचा का लड़का तमंचा लिए दिखे। उन्होंने ललकारा तो दोनों गेट खोलकर भाग निकले। संगीता को सीएचसी मल्लावां ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। संगीता की 15...