लोहरदगा, जून 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा पेशरार प्रखंड और सेरेंगदाग (गम्हरिया)थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती पठारी क्षेत्र में अवस्थित दुंदरु गांव में लोमहर्षक घटना घटित हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक एक नाबालिग प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका का चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी है। प्रेमिका के हत्या उपरांत प्रेमी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना के बाद सेरेंगदाग थाना पुलिस ने हत्या और आत्महत्या मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।जानकारी अनुसार प्रेमी व प्रेमिका दोनों पहाड़ डांडू मेला देखने गए थे। दोनों ने मेला में घुमा-फिरा और घर लौटने के क्रम में शुक्रवार देर शाम प्रेमी और प्रेमिका के बीच किसी बात को ले विवाद हो गया। गुस्से में आकर प्रेमी ने अपनी प...